भारत के विश्व विरासत स्थलों की यूनेस्को सूची -world heritage sites of india (unesco list) .
आइए आप सभी को Gkworldhali में स्वागत है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश भारत में 40 विश्व विरासत स्थलों की सूची यूनेस्को की सूची में शामिल है 2021 से पहले हमारी विरासतें 38 थीं 2021 में धोलावीरा और रामप्पा मंदिर जुड़ जाने पर हमारी विरासतें 40 हो गई हैं तो चलिए जानते हैं हमारी कौन कौन सी विरासतें यूनेस्को की सूची में शामिल हैं।
विरासत स्थलों की सूची : list of heritage sites:-
1. आगरा का किला _ उत्तर प्रदेश _ 1983 ई. ।
2. अजंता की गुफाएं _ महाराष्ट्र _ 1983 ई. ।
3. एलोरा की गुफाएं _ महाराष्ट्र _ 1983 ई. ।
4. ताजमहल _ उत्तर प्रदेश _ 1983 ई. ।
5. महाबलीपुरम की इमारतें _ तमिलनांडू _ 1984 ई. ।
6. सूर्य मंदिर _ उड़ीसा _ 1984 ई. ।
7. मानस वन्य जीव अभयारण्य _ असम _1985 ई. ।
8. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान _ असम _ 1985 ई. ।
9. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान _ राजस्थान _ 1985 ई. ।
10. गोवा का चर्च _ गोवा _ 1986 ई. ।
11. फतेहपुर सीकरी _ उत्तर प्रदेश _ 1986 ई. ।
12. हप्पी अवशेष _ कर्नाटक _ 1986 ई. ।
13. खजुराहो मंदिर _ मध्य प्रदेश _ 1986 ई. ।
14. एलिफेंटा की गुफाएं _ महाराष्ट्र _ 1987 ई. ।
15. चोल मंदिर _ तमिलनांडू _ 1987/2004 ई. ।
16. पट्टाकल स्मारक _ कर्नाटक _ 1987 ई. ।
17. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान _ प. बंगाल _ 1987 ई. ।
18. नंदा देवी, फूलों की घाट _ उत्तराखंड _ 1987/2005 ई. ।
19. सांची का स्तूप _ मध्य प्रदेश _ 1989 ई. ।
20. हुमायूं का मकबरा _ दिल्ली _ 1993 ई. ।
21. कुतुबमीनार _ दिल्ली _ 1993 ई. ।
22. माउंटेंने रेलवो (दार्जलिंग रेलवे/नीलगिरी / कालका शिमला) __ प. बंगाल ,तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश __1999/2000 ई.।
23. महाबोधि मंदिर (बोधगया) _ बिहार _ 2002 ई.।
24. भीमवेतिका की गुफाएं _ मध्य प्रदेश _ 2003 ई.।
25. चंपानेर पावागढ़ पार्क _गुजरात _ 2004 ई. ।
26. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल _ महाराष्ट्र _ 2004 ई. ।
27. लाल किला _ दिल्ली _ 2001 ई. ।
28. जंतर मंतर _ राजस्थान _ 2010 ई. ।
29. राजस्थान के पहाड़ी किले _ राजस्थान _ 2013 ई. ।
30. रानी की बाड _ गुजरात _ 2014 ई. ।
31. ग्रेट हिमालय नैशनल पार्क _ हिमाचल प्रदेश _ 2014 ई. ।
32. पश्चिमी घाट _ महाराष्ट्र, तमिलनांदु ,गोवा, कर्नाटक, केरल_ 2012 ई. ।
33. खंगचेंदजोगा राष्ट्रीय उद्यान _ सिक्किम _ 2016 ई. ।
34. नालंदा महाविहार का पुरातत्त्व स्थल (नालंदा विश्वविद्यालय) _ बिहार _ 2016 ई. ।
35. अहमदाबाद का ऐतिहासिक शहर _ गुजरात _ 2017 ई. ।
36. मुंबई का विक्टोरियन और आर्ट डेको एनसेंबल _ महाराष्ट्र _2018 ई. ।
37. लेकोर्बुजिए का वास्तुशिल्प कार्य,आधुनिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान_ चंडीगढ़ _ 2016 ई.।
38.जयपुर शहर _ राजस्थान _ 2020 ई. ।
39. धोलाविरा _ गुजरात _ 2021 ई. ।
40. काकतीय रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर _ तेलंगाना _ 2021 ई. ।
ये भी पढ़ें:- भारत के पर्यटक स्थल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें