भाषा और व्याकरण (LANGUAGE AND GRAMMAR)
"Gk World hali" मे आप का स्वागत है। आइए साथियों आज हम आपके लिए हिन्दी भाषा की "भाषा और व्याकरण" का विषय लेकर आये हैं तो चलिए
भाषा (Language):-
भाषा के माध्यम से हम अपने विचारों, भावों और भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं। भाषा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के ' भाष ' से हुई है। जिसका अर्थ होता है वाणी को प्रकट करना।
भाषा के अंग (Parts Of Language)