प्रमुख वैज्ञानिक यंत्र और उनके उपयोग - Famous Scientific instruments and their uses in hindi.
Gk world hali में आपका स्वागत है आज हम पढ़ेंगे प्रमुख प्रसिद्ध वैज्ञानिक उपकरण और उनके कार्यों के संबंध में।उपकरण और उनके कार्य : Instruments and their works.
• आल्टीमीटर - यह ऊंचाई मापक यंत्र है जिसका उपयोग विमानों में किया जाता है।• ऑडियोमीटर - यह ध्वनि की तीव्रता को मापता है।
• ऑडियोफोन - इसे लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाते हैं।
• बाईनोकुलर्स - इससे दूर की वस्तुएं स्पष्ट देखीं जा सकतीं हैं।
• कार्डियोग्राम - इससे ह्रदय रोग से ग्रसित व्यक्ति की हृदय गति की जांच की जाती है हृदय गति की ग्राफ को कार्डियोग्राफ या इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ कहते हैं।
• क्रेस्कोग्राफ - पौधों की बृद्धि नापने का यंत्र।
• डायनमो - यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र।
• एपीडायस्कोप - चित्रों का परदे पर प्रक्षेपण करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
• इलैक्ट्रिक मोटर - विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र।
• एंडोस्कोप - यह वह यंत्र है जिसे शरीर के अंदर प्रवेश कराके अंदर की संरचना व विकारों को देखा जा सकता है।
• फैदोमीटर - समुद्र की गहराई नापने का यंत्र।
• धारामापी - विद्युत परिपथों में विद्युत धारा की दिशा बताने वाला एवं उसकी तिब्रता नापने का यंत्र।
• हाइग्रोमीटर - वायुमंडल की आर्द्रता मापने वाला यंत्र।
• लैक्टोमीटर - दूध की शुद्धता जांच करने का यंत्र। यह यंत्र दूध का आपेक्षित घनत्व मापता है जिससे दूध में पानी की मात्रा का पता चलता है।
• माइक्रोफोन - यह यंत्र ध्वनि तरंगों को विद्युत स्पन्दनो में परिवर्तित करता है।
• पोलीग्राफ - इस यंत्र को झूंठ का पता लगाने के लिए लाई डिटेक्टर के रूप में प्रयुक्त किया जाता है । यह यंत्र एक साथ कई शारीरिक क्रियाओं के परिवर्तनों को रिकार्ड करता है, जैसे हृदय स्पन्दन, रक्त चाप, श्वसन आदि।
• रडार - रेडियो तरंगों द्वारा पास आते हुए वायुयान की दिशा और दूरी को ज्ञात करने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
• रेडिएटर - यह कारों, गाड़ियों के इंजन को ठंडा करने वाला उपकरण है।
• रैन गाज - वर्षा की मात्रा नापी जाती है।
• सिस्मोग्राफ - इस यंत्र से पृथ्वी की सतह पर आने वाले भूकंप के झटकों की तीव्रता का ग्राफ स्वत: ही चित्रित हो जाता है।
• स्पीडोमीटर - इस यंत्र से मोटर गाड़ियों की गति मापी जाती है।
• स्फिग्मोमैनोमीटर - इससे मानव की धमनियों में बहने वाले रक्त का दाब मापा जाता है।
• स्टेथोस्कोप - इस यंत्र का प्रयोग डाक्टरों द्वारा फेफड़ों तथा हृदय की धड़कनों तथा ध्वनियों को सुनने तथा उनकी व्याख्या करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
• थर्मोस्टेट - इस यंत्र के द्वारा ऊष्मा आपूर्ति पर नियंत्रण करके किसी वस्तु या पदार्थ का तापमान किसी बिंदु पर नियत कर दिया जाता है।
• ट्रांसफार्मर - इसके द्वारा कम या अधिक वोल्टेज की ए सी को अधिक या कम वोल्टेज की ए सी में बदला जाता है।
• यूडोमीटर - यह वर्षा मापक यंत्र है।
• डेनियल सेल - परिपथ मे विद्युत ऊर्जा प्रवाहित करने के लिए।
• ये भी पढ़ें:--